Visitors have accessed this post 366 times.
सिकंदराराउ : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी एवं प्रदेश सचिव हरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सि.राऊ के कार्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अजय कुमार संतोषी नायव तहसीलदार को सौंपकर बताया कि संसद के मानसून सत्र में सरकार ने कि 2021 की जनगणना जाति आधारित नहीं होगी इससे ओबीसी वर्ग के लोग आहत व चिंतित हैं, जब-तक अन्य पिछड़ा वर्ग की वास्तविक संख्या का पता नहीं चलेगा तब तक उनके हित संरक्षण की योजनाएं कैसे बनेंगी। पूर्व में भी विभिन्न न्यायिक निर्णयों में ओबीसी का डाटा उपलब्ध न होने के कारण ओबीसी के संबैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात हो चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से समस्त ओबीसी वर्ग के लोग आगृह करते हैं कि 2021 की जनगणना जाति आधारित जनगणना अनिवार्य रुप से होनी चाहिए। भारत की जनसंख्या में बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग की भावनाओं को जनहित में रखते हुए जाति आधारित जनगणना अनिवार्य रुप से कराये जाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में रोहिताश यादव जिला उपाध्यक्ष, देववृत यादव एडवोकेट मण्डल सचिव, संजीव यादव एडवोकेट जिला सचिव, राजेश यादव प्रबन्धक, उपेन्द्र यादव,देवा बघेल, रविकांत यादव, संतोष यादव, गीतम सिंह यादव, बीरेंद्र सिंह यादव,रहीश अहमद कुरैशी,सत्यवीर सिंह यादव, राजेश यादव एडवोकेट, उदयवीर सिंह यादव किसान नेता, रक्षपाल सिंह यादव किसान नेता, जगदीश यादव, राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली, रामरहीस यादव, लटूरी सिंह किसान नेता,सैफ अली खान,नूर मोहम्मद, मनोज सविता आदि लोग मौजूद थे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप