Visitors have accessed this post 397 times.
हाथरस : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी /वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हाथरस, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद हाथरस में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.8.2021 को जिला आबकारी अधिकारी हाथरस व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 अलीगढ़ के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बाघ वधिक में आकस्मिक दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ/अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों को अवैध/ नकली/सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूप किया गया तथा नक़ली व सस्ती मदिरा से दूर रहने तथा क्षेत्र में कही पर भी इस प्रकार की मदिरा के बारे में जानकारी होने पर इसकी सूचना आबकारी व पुलिस को देने के लिए कहा गया ।अभियान के दौरान अलीगढ़-सादाबाद-आगरा मार्ग पर संचालित ढाबों व अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश/छापेमारी की गई। दबिश/छापेमारी के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित कोई भी मादक पदार्थ/शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही में उक्त अधिकारयों के साथ समस्त आबकारी निरीक्षक जनपद हाथरस, आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रवर्तन -3 हाथरस व उपनिरीक्षक दिलीप यादव थाना सहपऊ मय टीम उपस्थित रहे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE