Visitors have accessed this post 349 times.

सासनी : सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार 7 अगस्त को इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के सेक्रेटरी जनरल एवं रिटायर्ड आई०ए०एस० डॉo आर०के० भटनागर रहे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ०आर० के० भटनागर, डॉ० एस०सी० शर्मा एवं श्री संजय सिंह द्वारा सरस्वती माँ की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी की शुरुआत की गई । डॉ० डी०के० अस्थाना ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व समाज के पिछड़े वर्गों की सहायता हेतु इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की स्थापना की गई है । इसमें इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के कार्यकर्ता उनकी मदद करते हैं । मुख्य अतिथि डॉ० आर०के०भटनागर ने बताया कि इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी का उद्देश्य समाज में सद्भावना पैदा करना है ।शिक्षा के क्षेत्र में सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की सराहना की ।डॉ० एस०सी० शर्मा ने बताया कि समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है ।श्री संजय सिंह एवं सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि श्री आर० के० भटनागर एवं अन्य आगंतुकों द्वारा स्कूल में वृक्षारोपण किया गया ।अंत में राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस० सी०शर्मा एवं मंच का संचालन डॉ० प्रवीण देव रावत ने किया । इस अवसर पर रणवीर पाठक, डॉ कपिल शर्मा, कालीचरन नरूला , भारतेन्द्र महेरे, डॉ० ओ०पी० शर्मा, डॉ डी ०के० अस्थाना,डॉ० ए०के० तौमर, ए०पी० शर्मा आदि गणमान्य एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।

Input : Dev Prakash

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave