Visitors have accessed this post 368 times.

सासनी : बरसात से जहां किसान तथा अन्य काफी प्रसन्न आ रहे हैं वहीं इसी बरसात के कारण गांव सुसायत कलां के मजलूम गोपाल का कच्चा घर बरसात के पानी में ढह गया। जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया। और परिवार के लोग बाल-बाल बच गये। ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबा सामान निकाल लिया गया।
गुरूवार की सुबह मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सासनी के मजरा सुसायत कलां के गांव नगला घना निवासी गोपाल पुत्र जगदीश प्रसाद खाना पीना खाकर अपने परिवार के साथ सोने की तैयारी में था। तभी उसका मकान तेज बारिश के कारण भर भराकर गिर गया। जिसमें हजारों रूपये का सामान दबकर नष्ट हो गया। इस दौरान गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जिसकी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ग्राम प्रधान से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसे कोई सरकारी सहायता नहीं दिलाई गई है। घटना के बाद गोपाल ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है। दूसरी ओर गोपाल की बुआ शीला पत्नी स्व.ब्रह्मचारी का भी मकान भी तेज बारिश के कारण गिर गया। जिसमें शीला का भी हजारों का नुकसान हो गया। एसडीएम विजय शर्मा ने बताया कि घटना पर लेखपाल आदि को भेजा है, जांच के बाद पीडित की मदद के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषि की जाएगी।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave