Visitors have accessed this post 695 times.

हाथरस : अमृत योजना के अन्तर्गत डाली गयी जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अन्तर्गत पड़ी जल आपूर्ति पाइप लाइन का नगर पालिका जोन प्रथम व द्वितीय के अन्तर्गत स्थित आवास विकास काॅलौनी, गाँधी पार्क तिराहा, आर0डी0 काॅलेज, भट्टा वाली गली व मण्डी के पीछे बनायी जा रही टंकी/पाईप लाईन का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता जल निगम को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि जहाँ पर पाईप लाईन बिछाई गई हैं वहाँ पर मरम्मत का कार्य कराया जाये जिससे कि जल भराव तथा सड़क खराब होने की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों की मरम्मत का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती तो सम्बन्धित के विरूद्ध काठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।जिलाधिकारी ने आवास विकास काॅलौनी की इन्टरलाॅकिंग रोड का औचक निरीक्षण करते हुये कार्य की गुणवत्ता सही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि जल आपूर्ति के कनेक्शन अधिक से अधिक संख्या में कराया जाना सुनिश्चित करें। जोन प्रथम एवं द्वितीय में किये गये कार्यों का निरीक्षण करते हुये उन्होंने 15 अगस्त 2021 तक जोन 2 के कार्य को पूर्ण कराते हुये जल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बाउण्ड्रीवाल व जोन प्रथम व द्वितीय में बनाये गयी टंकियों को पेंट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इन्टरलाॅकिंग के शेष बचे काम को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को मण्डी के पीछे नव निर्मित टंकी परिसर को समतल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में निर्मित कमेटी के द्वारा जाँच के उपरान्त टूटी हुई सड़कों एवं इन्टरलाॅकिंग की कार्य योजना बनाते हुये कार्य को पूर्ण कराया सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता जल निगम आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave