Visitors have accessed this post 285 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओ को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बिहारी लाल यादव , जनपद की समस्त शाखा/थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा कर्मचारियों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2021 व जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव को पूर्ण रुप से निर्विवाद एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये तथा बकरीद त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद दिया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार श्रावण मास, कांवड़ मेला , रक्षाबन्धन आदि के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थानो पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ को सुनने के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को अवगत कराया गया कि सभी आगन्तुक से बहुत ही विनम्रता के साथ उनकी समस्याओ को सुना जाये एवं उनकी शिकायत का निस्तारण कराया जाये तथा महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया कि पुलिस विभाग 24 घंटे विपरीत परिस्थितियों में कार्य करता है, समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिन रात छोटी बड़ी सभी घटनाओ का निराकरण करता है इसके बावजूद एक छोटी गलती से भी पुलिस के सभी अच्छे कार्यों पर पानी फिर जाता है । उक्त अवसर पर कई पुलिसकर्मियों द्वारा खुलकर इस विषय पर चर्चा हुई । जिसके उपरांत सभी ने इस बात को स्वीकारा कि पुलिसकर्मी को हर हाल में संयम रखना होगा। कानून के दायरे में रहकर कार्यवाही करनी है । किसी से भी दुर्व्यवहार नही करना जो भी विधि सम्मत कार्यवाही है उसको करें । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु हिदायत दी तथा बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है। हम सब उ0प्र0 पुलिस आचरण नियमावली-1956 के अन्तर्गत दिये गये नियम कानूनों को मानने के लिए बाध्य है । पुलिसकर्मियों को पुनः अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप्प आदि का सजगतापूर्वक इस्तेमाल करें तथा कोई ऐसी पोस्ट या कोई ऐसा कृत्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, जिन अधिकारी/कर्मचारी गणो व उनके परिवारीजनो नें कोविड-19 वैक्सीन की डोज नही लगवाई गई है वह जल्द से जल्द अवश्य लगवा ले । पुलिस लाइन स्टोर मे पर्याप्त मास्क व सेनेटाइजर कि उपलब्ध कराने तथा सभी कर्मचारीयों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु नियमित मास्क एवम् सेनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से विटामिन-C की गोलियां लेने को कहा गया जिससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी । इसके अतिरिक्त थाना/कार्यालयो में शिकायत लेकर आने वाले आगंतुकों के लिए भी मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए ।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप