Visitors have accessed this post 301 times.
अलीगढ़ : इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार समूह ने एकजुट होकर मीडिया संस्थानों पर की गई आईटी कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। क्योंकि इस कार्यवाही के बाद पत्रकार समूह में आक्रोश पनपा हुआ है। पत्रकारों का कहना है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है परंतु आज जिस तरह से सरकार के इशारे पर जांच एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल भारत समाचार और इसके प्रधान संपादक बृजेश मिश्रा व स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह समेत संस्थान से जुड़े अन्य लोगों व देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर को निशाना बनाते हुए इन सभी के यहां आयकर विभाग की ईडी आदि के द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर प्रेस की आजादी को खतरा पैदा होने का अंदेशा है। फ्री प्रेस ही लोकतंत्र का मजबूत आधार है। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के सुप्रीम कमांडर व प्रथम नागरिक होने के नाते आपसे विनम्र अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से मीडिया की उत्पीडन आत्मक कार्रवाई रोकने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को प्रदान किए जाएं। पत्रकारों ने कहा है कि जिस प्रकार से हाल ही में कोरोना दौर के दौरान भारत समाचार द्वारा सच को दर्शाया था और सरकार की कमियों को प्लेटफार्म पर दिखाया था, कहीं ना कहीं यह कार्रवाई उसी के चलते मीडिया को धमकाने के लिए की जा रही है। लेकिन इस तरह की कार्यवाही पत्रकार समूह बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, एसडीएम कोल कुंवर बहादुर सिंह ज्ञापन को लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रमुख मीडिया कर्मियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप