Visitors have accessed this post 307 times.

हाथरस : समाज सेवा का कोई स्वरूप नही होता इसी सोच के साथ अखिल भारतीय युवा महासभा ने प्रदेश में कोरोना से दिवंगत लोगो की अस्थियो को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अखिल भारतीय युवा महासभा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कर ऐसे लोगो की अस्थियां विर्सजन करने की अनुमति मांगी है। जिनका विर्सजन किसी कारणवश अभी तक नही हो पाया है। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ईमेल के जरिए भेजे पत्र में कहा गया है कि कोरोना ने जो हालात पैदा किये है वे चिंतनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही हम इससे बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे। वही चिंता का विषय यह है कि इस महामारी से अकाल मौत का शिकार बहुत से लोगो की अस्थियो का विसर्जन नही हो पाया है। अंतिम संस्कार तो सरकारी कर्मचारी कर देते है, लेकिन परिजन भी डर के कारण अस्थियां लेने नही जाते। ऐसे में अखिल भारतीय युवा महासभा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि उन लोगो की अस्थियो का विसर्जन किया जाएगा ताकि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्राप्त हो सके। सरकार यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय युवा महासभा को सोपे। युवा महासभा के अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष पंडित राहुल देव शर्मा ने कहा कि जिले अनुसार गांव और शहरों में जितनी भी अस्थियां है जिनका विर्सजन नही हो पाया है, वे युवा महासभा को सौप दी जाए। अखिल भारतीय युवा महासभा की टीम धार्मिक रीति रिवाजों से उनका अंतिम विसजर्न करेगी। इस कार्य के लिए प्रदेश भर में टीमे तैयार है। इस मौके पर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा,हाथरस लोकसभा अध्यक्ष भूपेंद्र उपाध्याय. जिलाध्यक्ष यश कौशिक जिला महासचिव जितेंद्र गौतम. अमन शर्मा. दीपक भारद्वाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पंडित अक्षय शर्मा जिला संगठन मंत्री,मनीष पौरुष जिला संयोजक, जितेंद्र कुमार गौतम जिला महासचिव,ऋषि कुमार सिंह हाथरस नगर अध्यक्ष,भोला शर्मा नगर सह संगठन मंत्री हेमंत शर्मा नगर महासचिव प्रियांश वार्ष्णेय नगर सचिव पद मोहित तिवारी. नगर महासचिव मेघश्याम शर्मा. जिला उपाध्यक्ष ऋषि शर्मा अमन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे |

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave