Visitors have accessed this post 677 times.

सासनी : पुलिस कप्तान विनीत जैसवाल के आदेशानुसार सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चल रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण आॅपरेशन प्रहर के तहत कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा सहित तीन अंतर्राज्यी गिरोह के तस्करों को गिफ्तार कर जेल भेजा है।घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जैसवाल एवं सीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि एसएचओ गौरव सक्सैना मयफोर्स के कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव लहौर्रा रोड पर बंबा की पुलिया के निकट भारी मात्रा में टाटा मैक्स पिकअप में भरकर गांजा तस्कर गांजे की खेप डील करने वाले है। एसएचओ ने सूचना को काफी गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुचाते हुए लहौर्रा बंबा की पुलिया के निकट मयफोर्स के पहुंच गये। पुलिस केा देखकर मैक्स चालक ने गाडी को दूसरी दिशा में दौडाना शुरू कर दिया मगर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर मैक्स पिकअप टाटा संख्या- यूपी 86टी 8285 तथा उसमें सवार तीन युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां तलाशी लेने पर टाटा मैक्स पिकअप गाडी में 615 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अंतर्राट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड रूपये बरामद किया। पूछताछ में तीनों युवकों ने गांजा केरल से मंगाकर और कमरे किराए पर लेकर उसमें छिपाते हुए फुटकर में लोगों को बेचकर लाभ उठाते है। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को अपने नाम गीतम पुत्र इंद्रजीत सिंह, राजेश पुत्र पिंटू पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासीगण विघैपुर थाना सासनी जितेन्द्र पुत्र शिवराम निवासी पढील थाना इगलास जिला अलीगढ बताए है। एसपी ने बताया कि पुलिस शातिर तस्करों से और पूछताछ कर रही है। और गीतम पर पूर्व में भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। एसपी ने पुलिस टीम को उनके द्वारा 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार की घोषणा की है। वहीं गांजा तस्करों को गिरफ्ता करने वाली टीम में एसआई विपिन यादव, अवधनारायण दुबे, हैकां दिनेश्ज्ञ कुमार, प्रदीप कुमार, कांस्टेबिल विजय कयुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave