Visitors have accessed this post 462 times.
जलेसर : महिला शिक्षक-कर्मचारियों को हो रही आए दिन की परेशानियों को लेकर महिला शिक्षक संघ के द्वारा जनपद में जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष प्रेक्ष्या तिवारी के एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदिनी गोस्वामी के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया कि विद्यालय में पुरुष अध्यापक होते हुए भी महिला शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी दी रही है । जिस कारण महिला शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त कार्य से मानसिक तनाव में आ रही है उन्होंने तत्काल समस्त महिला शिक्षकों की ड्यूटी हटाकर अन्य कर्मचारियों को देने के लिए आग्रह किया। महिला शिक्षक संघ की मीडिया प्रभारी श्रीमती मेलिना चौहान के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया कि जब तक विद्यालयों में छात्र-छात्राएं नहीं आ जाते तब तक विद्यालयों का समय 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ही रखा जाए। महिला शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती नंदनी गोस्वामी के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया की बेसिक शिक्षा विभाग में कई सालों से प्रमोशन नहीं हुए हैं प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं तथा पिछले साल अलाउंस किए गए दिवाली बोनस को अभी तक नहीं दिया गया है और ना ही अध्यापकों के बकाया एरियर का समय पर भुगतान किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य प्रकार की मांग समस्त शिक्षक कार्यकारिणी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित तौर पर दी गई तथा इसके निराकरण के लिए शीघ्र अति शीघ्र निधान देने के लिए आग्रह किया गया । ज्ञापन देने वालों में श्रीमती प्रेक्षा तिवारी जिला अध्यक्ष, महामंत्री पारुल गुप्ता, कविता सिंह, बबीता गुप्ता, आरजू पाल, रमा चौधरी , सुधा शर्मा, संगीता नारंग, ममता शर्मा ,गीता शाक्य दीपिका,नंदनी गोस्वामी ,मनु यादव ,अनुपमा द्विवेदी और मेलिना चौहान आदि कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे ।
इनपुट : मोहित शर्मा
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE