Visitors have accessed this post 746 times.

हाथरस : पुलिस की वर्दी की मानवता फिर आई सामने ड्यूटी कर अपने थाने लौट रहे 3 सिपाहियों ने अपने फर्ज को देखते हुए खून से लथपथ सड़क पर पड़े 3 घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सादाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के विसाना गांव के पास नगला कोढा पर सड़क किनारे पड़े तीन गंभीर युवकों को हाथरस ब्लॉक से अपनी ड्यूटी कर लौट रहे सादाबाद थाने के 3 सिपाहियों ने अपने चुस्ती दिखाकर गाड़ी में तीनों यूबको को गाड़ी डालकर लेकर सादाबाद सीएचसी से जिला अस्पताल लाये

मानवता की सीमा को चरम पर रखा इन तीनों सिपाहियों ने कहते हैं कि कहीं ना कहीं किसी ना किसी मोड़ पर बुरे समय पर भगवान मदद करते हैं ऐसे ही इन तीनों गंभीर युवकों के लिए भगवान के रूप में आये तीनों सिपाही

जिन्होंने अपने कर्म और फर्ज दोनों को ही देखते हुए इन तीनों सड़क पर पड़े हुए घायलों को जिन्हें कोई नहीं उठा रहा था सब तमाशा देख रहे थे तत्काल सादाबाद ले गए लेकिन वहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाथरस जिला अस्पताल कर दिया रेफर

इन तीनों सिपाहियों ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और तीनों को फिर सादाबाद से हाथरस जिला अस्पताल प्राइवेट वाहन से लाद कर ले कर आए जिला अस्पताल जहाँ डॉक्टर कर रहे हैं तीनों गंभीर युवकों का उपचार

फिलहाल सादाबाद में पोस्टिंग है इन तीनों सिपाहियों की
हाथरस ब्लॉक पर अपनी ड्यूटी खत्म करके लौट रहे थे सादाबाद

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave