Visitors have accessed this post 545 times.

मुरसान : मुरसान क्षेत्र के गांव उदयभान भकरोई में वृक्षा महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य राजा गरुण ध्वज सिंह एवं ग्राम प्रधान हीरेंद्र सिंह ठेनुआ द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान राजा गरुण ध्वज सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि हमे अपने आस पास पेड़ पौधे लगाने से कई प्रकार के फायदे होते हैं पेड़ पौधे होने से शुद्ध हवा निरंतर बनी रहती है ऑक्सीजन हमें पर्याप्त मात्रा में मिलता रहता है । इस अवसर पर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह एडवोकेट, दुर्गा सिंह, राजपाल सिंह, कंचन सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह ,यतींद्र सिंह ,निखिल ठेनुआ ,रामजीलाल, राजाराम तथा आदि लोग मौजूद रहे

इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave