Visitors have accessed this post 854 times.
मुरसान : पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी भूपेंद्र चौधरी विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष हाथरस गौरव आर्य तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकास खंड मुरसान के 250 एल0पी0एम0 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण विधि-विधान पूर्वक, मंत्रोच्चारण एवं पूजा पाठ के साथ फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्वघाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई हेतु की गई व्यवस्था का वार्डों में जाकर निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्साधिकारी चन्द्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का निमार्ण गन्ना विकास समिति चीनी उद्योग द्वारा रुपए 50.00 लाख की लागत से किया गया है। इस प्लांट के माध्यम से 01 मिनट में 250 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होेगा। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 3 वार्डों में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से 30 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन की पूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिकंदराराऊ डॉ0 बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुरसान स्वदेश आर्य, डॉ0 वीरेंद्र सिंह एम0ओ0आई0सी0 मुरसान, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य आदि उपस्थित रहे।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE