Visitors have accessed this post 359 times.

एटा : पीड़िता अंजू पत्नी अंकुर उपाध्याय निवासी ग्राम पचपेड़ा थाना मारहरा की रहने वाली है उसकी शादी 9 वर्ष पूर्व अंकुर उपाध्याय के साथ हिन्दू रीति रिबाज से हुई थी शादी में दिये गये दान दहेज से उसका पति व ससुर हरी शंकर पुत्र बनवारी लाल सास सुधा देवी पत्नी हरिशंकर देवर अनुज तथा तईया ससुर गौरी शंकर पुत्र बनवारी लाल आदि लोग संतुष्ट नहीं थे और अतरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर तंग व परेशान करने लगे पीड़िता ने अपना पत्नी धर्म निभाते हुए सब कुछ सहन करती रही। प्रार्थीया ने बताया कि 9 जून को वह अपने कमरे में थी तभी उसका देवर अनुज उर्फ करू ने उसके साथ बलात्कार किया, जिसकी शिकायत उसने परिजनों से की लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई गौर नहीं किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पति ने उससे अपनी माँ की तबीयत खराब होने से बात कही और वह अपनी सास को देखने के लिए अपने पति व तईया ससुर गौरी शंकर के साथ गाड़ी में बैठ कर निकली तभी आगरा रोड नहर के पास गाड़ी में पहले से मौजूद अजय उर्फ छोटू पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम बढेरा थाना कोतवाली देहात के हाथों से एक लाख रुपये लेकर साथ जबरिया गाड़ी में बिठा लिया वहीं अन्य दो लोगों गाड़ी में और मौजूद थे जिसने उसके साथ बलपूर्वक अजय और छोटू ने दुष्कर्म किया पीड़िता ने बताया बाबासा के पास जाम होने के कारण गाड़ी रुकी इसके बाद चीखने चिल्लाने पर राजेंद्र पुत्र नवाव सिंह विपिन कुमार पुत्र सौदान सिंह ग्राम बढेरा थाना कोतवाली देहात द्वारा गाड़ी के दरवाजे को पीटने पर उपरोक्त नामित लोग खिड़की खोलकर प्रार्थीया को धक्का देकर नगना बंदी वाले रोड की ओर भाग गए प्रार्थीया ने गवाहान के कहने पर 112 पर कॉल की। उपरोक्त लोग लौटकर आ गए और मुझे मारपीट कर और मेरा फोन छीन कर फेंक दिया वह अपनी जान बचाकर वहां से चली गई। उसने यह भी बताया 11 जून एवं 15 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। मामला महिला थाने में पूछताछ हेतु भेज दिया गया महिला थाने में प्रार्थना से अकेले में उसके बाद दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बात कराई गई प्रार्थिया ने अपनी घटना के बारे में सभी को अवगत करा दिया फिर भी बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके बच्चों को बार-बार धमकी दी जा रही है और उसे अपनी जान माल का भी खतरा है उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुहार लगाई यह थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को आदेशित निर्देशित कर नामित लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थिया का डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराने की कृपा करें।

ब्यूरो : कौशल प्रताप सिंह

sasni new wave