Visitors have accessed this post 433 times.
हसायन के श्री संकट मोचन इण्टर कालेज अण्डौली, हनुमान इण्टर कॉलेज, व गाँव कानऊ जनता इण्टर कॉलेज के पी टी आई अध्यापक ने अपने आवास पर ही बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया व योग के लाभ बताये। 21 जून योग दिवस के रूप में योग अभ्यास का कार्यक्रम हुआ। जिसमें योगाचार्य डा श्याम दास दीक्षित ने योग अभ्यास के साथ साथ योग से होने वाले अन्य लाभ भी बताये। इस योग दिवस पर क्षेत्र के अनेको व्यक्तियो ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए योग किया इस अवसर पर श्री हनुमान इण्टर कालेज हसायन के प्रधानाचार्य आर पी शर्मा ने भी योग के लाभ बताए इस अवसर पर दुर्गेश दीक्षित,देव बसंत दीक्षित, लोकेश दीक्षित, विश्व प्रताप, मनीष,आकाश , अनुज प्रकाश, कृष्णा, शोम्या, सोर्य,लवी, लक्ष्य, आकाश कुमार, विवेक, सनी, योगेन्द्र,अन्नत, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : यतेन्द्र प्रताप