Visitors have accessed this post 512 times.
गढ़मुक्तेश्वर-एसओजी व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को अवैध असले के साथ गिरफ्तार कर लिया है।दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।आप को बता दें कि अब से 18 दिन पहले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर मंदिर के पास से बदमाश दूध की केन से भरी गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे।जिसका मुकदमा थाना बाबूगढ़ में दर्ज कर लिया गया था।तभी से आरोपी फरार चल रहे थे।जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार आज एसओजी टीम व गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने क्षेत्र के हिरनपुरा चौराहा से बदमाश पिंटू निवासी पिलखवा जनपद हापुड़,जगत सिंह निवासी दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर,कमल निवासी पीरपुर दौराला जनपद मेरठ,आरिफ निवासी डासना मसूरी जनपद गाज़ियाबाद,को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके कब्जे से लूटी हुई।गाड़ी अवैध असलाह।बरामद कर लिया गया है।दो आरोपी अभी फरार है।आरोपी लूटी हुई गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर मुरादाबाद लेजाकर बेचने की फिराक में थे
INPUT – PRAMOD SHARMA