Visitors have accessed this post 450 times.
सहपऊ : दिन शुक्रवार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमारी मढाका पिथू, प्रधान चंदन शर्मा मढ़ाका भोज, प्रधान मिथलेश देवी बीर नगर, प्रधान कविता देवी कोंकना कला , प्रधान राजेश कुमार परसौरा, प्रधान बृजेश कुमार कुकर गंवा एवं सभी प्रधानों को ऑनलाइन एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे द्वारा आॅन लाइन शपथ ग्रहण कराई मौके पर विकासखंड सहपऊ से सचिव गजेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह ,ईरशाद अली शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद रहे बाद समर्थक साकेत चौधरी, रवि पचौरी ,सुभाष चौधरी ,एवं सभी ग्रामीणों द्वारा पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।
Input : Lalit Sharam
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप