Visitors have accessed this post 322 times.
जलेसर – महान मई के गेहूं क्रय केंद्र पर सचिव की मनमानी के चलते किसान अपने गेहूं से लदे ट्रैक्टरों को चार चार दिन तक खड़ा रहता है उसके बावजूद भी उसको यह कहकर वापिस भेज दिया जाता है की उसके बारदाना नही है। उक्त की शिकायत किसानों ने मिलकर एसडीएम से भी की थी परंतु एसडीएम के क्रय केन्द्र पहुंचने के बाद सचिव ने केवल दो या तीन ही किसानों के गेहूं लिए उसके बाद फिर वही अपनी मनमानी पर उतारू है।जिससे किसानोंं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल महासचिव लखन यादव एवं प्रदेश महासचिव अमित कुमार जॉनी यादव ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों का गेहूं क्रय केंद्र पर समय से नहीं लिया गया तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन भानु क्रय केंद्र पर तालाबंदी कर आंदोलन करेगी।
INPUT – मोहित शर्मा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप