Visitors have accessed this post 437 times.
सासनी : मंगलवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश क कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया। आंधी के प्रवाह में पेड उखडकर सडकोंपर जा गिरे। तथा मकानों में पडे टिनसेट उडकर दूसरों के घरों में चले गये। कई जगह तो लोग बाल-बाल बच गये। इस आंधी और बारिश के कारण लेागों का काफी नुकसान हो गया।
बता दें कि मंगलवार की देर शाम अचानक तेज रफ्तार से आंधी आई और उसके साथ बरसात भी जिसके चलते मकानों में पडे टिनसेट उडने लगे। तथा बरसात के कारण लेागों की छतों पर पडा हुआ सामान भीगकर खराब होने लगा। यह देख ग्रामीण अपने-अपने सामान की सुरक्षा में जुट गई। कई जगहों पर साइनबोड तक नीचे गिर गये। जिससे किसानों का तथा अन्य का काफी नुकसान हो गया। इस आंधी बारिश से लोगों का हजारों का नुकसान हुआ। उधर किसानो में खुशी का माहौल देखा गया। इसके अलावा खेतों में पानी होने से मिट्टी नम हो जाने के कारण खेतों में फसल की अच्छी बुआई तथा पैदावार को लेकर कयास लगाते हुए किसानों के चेहरे खिल उठे है। वहीं लोगों को तेज बारिश एवं हवा से मिली गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा आंधी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों केा बिजली नहीं मिल सकी। जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में मोबाइल डिस्चार्ज होने कारण चार्ज नहीं हो सके। इन्वेटर भी दम घुटकर चैन की नींद सो गये। दूसरे दिन ग्रामीणों ने बाजार में जाकर अपने-अपने मोबाइल्स चार्ज किए।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप