Visitors have accessed this post 334 times.

सादाबाद में उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक तरफ से अभियान चलाया गया था जिसमें मुरसान चौराहा हाथरस रोड सलेमपुर रोड नगला केसरी आदि जगहों पर यह अभियान पूर्ण रूप से चलाया गया था कुछ दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय से की थी विनोद उपाध्याय द्वारा उप जिलाधिकारी से वार्ता की पशु हॉस्पिटल के किनारे लगे लकड़ी के खोखो को लेकर वार्ता हुई वार्ता में हुआ कि लोग सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करेंगे इस पर वह गरीब दुकानदार तो मान गए लेकिन चौराहे पर जलेसर रोड पर कुछ पक्के दुकान के दुकानदारों दारा फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है इसी बात का विरोध पूर्व में कुछ दुकानदारों द्धारा करने के बाद नगर पंचायत की टीम व sdm पर इन्ही दुकानदारों द्धारा अभद्रता की गई थी जब इनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की गई लेकिन अबकी बार भी यही हो रहा है कि प्रशासन द्धारा अतिक्रमण हटवाया गया लेकिन चार फुट तक छूट देने के बाद 10 फुट तक कर लिया गया है ।

इनपुट : रंजीत कुमार

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave