Visitors have accessed this post 244 times.
एटा के जलेसर में घुंघरू घंटी की नगरी की बरसों पुरानी सबसे बड़ी समस्या परिवहन डिपो के निर्माण मैं बाधक प्रमुख समस्याओं का हुआ निस्तारण बीते दिवस प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में जलेसर रोडवेज डिपो का रास्ता साफ करते हुए प्रदेश सरकार ने दी स्वीकृति
प्रदेश के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने मोबाइल पर वार्ता के दौरान बताया कि जलेसर में डिपो बनाए जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है 15 दिवस में नोटिफिकेशन होकर परिवहन विभाग को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्वीकृत जमीन को अपने कब्जे में लेकर उसकी नापतोल कर एस्टीमेट बनाया जाएगा एस्टीमेट पास होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा
इस संबंध में विधायक संजीव दिवाकर ने मोबाइल फोन पर बताया कि रोडवेज डिपो की स्वीकृति के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया गया तब जाकर रोडवेज डिपो को स्वीकृति मिली है अब इसमें आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो चुकी हैं अब सिर्फ नोटिफिकेशन होने के बाद परिवहन विभाग के द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और इस में आने वाली लागत का एस्टीमेट तैयार का किया जाएगा एस्टीमेट बनते ही धनराशि विभाग को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके सनद रहे कि रोडवेज डिपो के निर्माण हेतु नगर की जनता एवं पुरानी जन सेवा समिति के द्वारा वर्ष 1980 से आंदोलन किया गया था आंदोलन के क्रम में जुलूस आमरण अनशन एवं लखनऊ में विधानसभा के सामने भी अनशन किया गया था साथ में मशाल जुलूस भी निकाला गया था उस समय हुए आंदोलन के उपरांत उस समय के मौजूदा विधायक प्रेमपाल सम्राट के द्वारा दो बसों का संचालन कराया गया था तदोपरांत समय-समय पर बसों का संचालन प्रारंभ तो हुआ लेकिन कुछ दिन चलने के बाद बसों का संचालन बंद होता रहा है जिसके चलते नगर में परिवहन की समस्या गंभीर रूप धारण करती रही थी शाम 6:00 बजे से ही जलेसर एक टापू में तब्दील हो जाता था जिसके चलते जलेसर का प्रमुख उद्योग घुंगरू घटी भी प्रगति के रास्ते पर नहीं पहुंच पाया था
रोडवेज डिपो के लिए चयनित हो चुकी है भूमि जलेसर नगर में रोडवेज डिपो बनाए जाने के लिए विधायक संजीव दिवाकर के प्रयासों के चलते गत 7 मई 2021 को उस समय के मौजूदा उप जिला अधिकारी एसपी वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत गुदाऊ के गाटा संख्या 114 क्षेत्रफल 1 पॉइंट 659 में से 1.416 हेक्टेयर भूमि आरक्षित कर दी गई थी उक्त भूमि पर अब रोडवेज डिपो बनाए जाने का रास्ता पूर्णत्व साफ हो गया है।
रिपोर्ट : मोहित शर्मा
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप