Visitors have accessed this post 461 times.

हाथरस : संगठन सृजन अभियान के तहत आज मुरसान ब्लाक की बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं मुरसान ब्लाक कमेटी के साथ गांव कुंवरपुर में हुई जिसमें जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमें अगला चरण ग्राम पंचायत अध्यक्ष एवं न्याय पंचायत अध्यक्षों की कमेटी का गठन करना है साथ ही ब्लॉक में प्रियंका दीदी द्वारा भेजी गई कोरोना राहत दवाई किट वितरण भी किया गया डॉक्टर के परामर्श के बाद जो लोग बीमार थे उनको दवाई की किट दी गई । साथ ही प्रधानों के बधाई पत्र भी यहां पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक कमेटी के पदाधिकारियों को दिए गए ब्लॉक एवं न्याय पंचायत के पदाधिकारी उनके घर जाकर दीदी का बधाई पत्र दे सकें आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है महंगाई की मार और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति से हर व्यक्ति त्रस्त है । और इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे देश में कल पेट्रोल डीजल एवं महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन होगा हाथरस जनपद की चारों तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन होगा जिला अध्यक्ष ने बताया हाथरस तहसील में सुबह 11:00 बजे जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय आगरा रोड पर सिकंदराराऊ में सुबह 11:00 बजे नगर कांग्रेस कार्यालय सिटी पैलेस पर सासनी में सुबह 11:00 बजे ब्लॉक कार्यालय हाथरस रोड पर एवं सादाबाद में दोपहर 2:00 बजे जैन पैलेस आगरा रोड से विरोध प्रदर्शन का आगाज होगा बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी ने की संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष लाखन सिंह ने किया बैठक में सुभाष रावल संतोष उपाध्याय विष्णु कुमार कपिल नरूला सत्यपाल भगत पूरन पुजारी आकाश पौरूष ब्रह्मदेव शर्मा अशोक कुमार कृष्ण गोपाल जनप्रिय शर्मा रविंद्र कुमार शर्मा वीरेंद्र कुमार शर्मा कृपाल सिंह सत्यपाल सिंह विष्णु कुमार शर्मा जगदीश सिंह देवेंद्र कौशिक रमाशंकर शर्मा बलवीर प्रसाद शर्मा हरपाल सिंह धर्मवीर सिंह भीमसेन वीरेंद्र कुमार हरिओम कौशिक सतीश चंद महेश सिंह नीरज कुमार रविंद्र चौधरी सचिन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave