Visitors have accessed this post 802 times.

हाथरस : आज दिनांक 10 जून 2021 दिन गुरूवार को प्रेमरघु हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने लोप्रोस्कोपी यूनिट का फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया | हॉस्पिटल के संचालक डा० पी० पी० सिंह व वरिष्ट चिकित्सक डा० उमेश कुलश्रेष्ठ, चिकित्सा अधीक्षक डा० आर० के० सिंह व डा० मीनेश सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बुके व प्रतीक के जिन्ह देकर सम्मानित किया | लोप्रोस्कोपी सर्जन डा० अंकुल मित्तल ने बताया कि इस यूनिट द्वारा लोप्रोस्कोपी सर्जरी की जाती है | आज के समय के अनुसार ओपन सर्जरी की अपेक्षा लोप्रोस्कोपी सर्जरी ज्यादा सुरक्षित और दर्द रहित मानी जाती है इसमे मरीज 24 से 72 घंटे में ही चलने फिरने लगता है इस यूनिट में ऐनसथीसिया वर्क स्टेशन भी है जिसके द्वारा हम केवल लोप्रोस्कोपी सर्जरी ही नहीं बल्कि अन्य मेजर सर्जरी जैसे कार्डियक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी भी कर सकते है तथा उन्होंने बताया की इस प्रकार की सुविधा हाथरस में पहली बार है जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने अपने उद्वोधन में कहा कि हॉस्पिटल के संचालक डा० पी० पी० सिंह व वरिष्ट चिकित्सक डा० उमेश कुलश्रेष्ठ, चिकित्सा अधीक्षक डा० आर० के० सिंह व डा० मीनेश सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिये मैं बधाई देता हूँ | आपका ये कदम हाथरस के लिये बहुत गौरव की बात है अगर हम चिकित्सा के साथ – साथ सेवा भाव भी रखेंगे तो हमारा यह कार्य ईश्वरीय कार्य होगा | प्रेमरघु हॉस्पिटल गरीब जनता के सेवा में हमेशा समर्पित रहता है मैं इस कार्य के लिये समस्त प्रेमरघु परिवार की बहुत – बहुत प्रशंसा करता हूँ |

इनपुट : राजदीप तोमर

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave