Visitors have accessed this post 1341 times.

हाथरस : आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हाथरस पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य और वैक्शीनेशन अभियान प्रमुख अनुराग अग्निहोत्री ने आगामी 10 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले विशिष्ट टीकाकरण अभियान के लिये भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा और आईटी कार्यकर्ता के साथ एक बैठक की | जिसमे जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने जिले के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्दों के साथ – साथ टीकाकरण केन्द्रों पर आम जनता की सहायता हेतु बनने वाली हेल्प डेस्क और पंजीकरण को लेकर जागरूकता प्रसारित करने के लिये कार्यकर्ताओं को जानकारी दी | जिला वैक्शीनेशन अभियान प्रमुख अनुराग अग्निहोत्री ने बताया कि सेवा ही सगंठन अभियान के तहत यह कार्य नरसेवा व नारायण सेवा के भाव से किया जाएगा और ध्यान रहे हमारा कोई भी व्यक्ति परिवार से या परचित इस वैक्शीनेशन अभियान से न छुट पाये| जिला सोशल मीडिया और आईटी प्रमुख पवन रावत ने ओनलाइन पंजीकरण के साथ – साथ टीकाकरण के दौरान रखी जाने वाली साबधानियों के विषय में अवगत कराया| इस बैठक में लक्ष्मीकांत श्रोती , तानिस्क अरोरा, हिमांशु, ऋतिक, रोहन पाठक, जतिन कुमार, मोहित कुमार, प्रभात, सचिन जादौन, भूपेंद्र कौशिक , शुभम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE