Visitors have accessed this post 944 times.
सिकंदराराऊ : आज अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वीं जयंती के पावन पर्व पर सिकंदराराऊ बिधानसभा क्षेत्र के गांव सिंधौली के प्रवेश द्वारा पर अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज के नाम का बोर्ड रातिभानपुर – जलेसर मार्ग से गांव सिंधौली के प्रवेश द्वार पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त ग्राम बासियों ने हर्षोल्लास के साथ लगाया।नामकरण के बोर्ड का उदघाटन मुख्यअतिथि किसान नेता ,किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान ने हिन्दू क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान के छवि चित्र का तिलक कर माल्यार्पण कर उद्धघाटन किया।उद्धघाटन के शुभारंभ के अवसर पर निशान्त चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान अंतिम हिदू शासक थे जिन्होंने देश की एकता,अखंडता,व हिन्दू धर्म के लिए युवा अवस्था में आने राज पाठ का मोह त्याग कर मुगलों से युद्ध किया। जिन्हें शब्दभेदी बाण की कला में महारथ हासिल थी जिन्होंने मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हराया था।अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक प्रतापी, शौर्य,से परिपूर्ण युवा शासक रहे। पृथ्वीराज चौहान आंख बंद कर शव्दभेदी बाण चलाने में एक मात्र ऐसे शासक थे जो शव्द के साथ अपने बाण से दुश्मन का सिर धड़ से अलग कर दे थे उन्होंने मुगलों की स्वाधीनता स्वीकार ना करते चंद्रवरदाई ओर पृथ्वीराज चौहान ने एक दूसरे के हाथों से प्राण देदिये। श्री चौहान ने कहा चंदवरदाई द्वारा बोले “चार बांस चौबीस गज,अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चुकें चौहान” के साथ ही मुहम्मद गौरी का सर धड़ से अलग कर दिया था।आज की युवा पीढ़ी को पृथ्वीराज चौहान के चरित्र चित्रण का स्मरण कर अन्याय के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।साथ कि किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिंधौली, जिरौली कलां व चाँदनपुरा ।में लगें अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से बोर्डों हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जन्म जयन्ती पर माल्यार्पण कर पूजन किया।उद्धघाटन में सुमित चौहान,मिथुन चौहान,अनुराग चौहान,पुनीत राघव,विशाल चौहान,रजत चौहान,गोलू राघव,कन्हैय्या शर्मा,ऋषि चौहान,कल्लू चौहान,पुनीत राघव,पंकज चौहान,अनुज चौहान,नितिन राघव,अवनेश चौहान,अनुराग ठाकुर,अन्नू चौहान,आकाश उपाध्याय,सोनू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे
इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप