Visitors have accessed this post 473 times.
सासनी : सासनी विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्रक्रम का मंच का संचालन क्लब की सह समन्वयक डॉ सतना एवं सासनी विज्ञान क्लब की तमिलनाडु शाखा की सह समन्वयक प्रेया सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया। मुख्यातिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अगर हमें बीमारियों से बचना है तो अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाने पर ध्यान देना होगा। विशिष्ट अतिथि मनस्वी त्यागी ने कविता पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाओ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र सिंह एवं डॉक्टर सतना द्वारा यूपीएस समामई, सासनी में रुद्राक्ष वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। कार्रक्रम के मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट एवं गाइड, हाथरस एवं विशिष्ट अतिथि मनस्वी त्यागी, विजेता, बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड लंदन, रहे। क्लब के सदस्यों गयाराम धु्रव, काव्या यादव, ओमवीर सिंह, राजेश बौद्ध, शगुन राजपूत, सुहासी राजपूत, समरीन, तंजील हैदर आदि के द्वारा कई जगहों पर पौधारोपण कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान हुई ऑक्सीजन की कमी और बढ़ते प्रदूषण को दूर करने के लिए लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों यवनिका सिंह, निवेदिता सिंह फिरोजाबाद, काव्या यादव, सुराज प्रताप सिंह बोद्ध, मारूति शर्मा, ममता त्यागी गाजियाबाद, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, श्रेया शर्मा, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली,अर्चना कुरील, श्रद्धा यादव, चंचल शर्मा, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग रणजीत सिंह, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, कल्पना गोड़, बबली तिवारी, डोली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता का विशेष योगदान रहा।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE