Visitors have accessed this post 368 times.

हाथरस : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर के साथ हाथरस बाई पास पर पीपल का वृक्ष लगाकर जनपद वासियों से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का आवाहन किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में पाॅलीथिन प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सभी से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि प्रदूषण हमारे जीवन एवं प्राकृतिक मौसम पर प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए हम सबको यह शपथ लेनी है कि प्लास्टिक पाॅलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने एवं वृक्ष लगाने को कहा। प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम एवं प्लास्टिक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जूट के बैग का प्रयोग कर सकते है। प्रदूषण से मुक्त करने के साथ-साथ वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में अशोक के वृक्ष का रोपड किया तथा उपस्थित कलेक्ट्रेट कर्मचारियोें ने भी वृक्षा रोपड किया ।जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब लोगो को वृक्षो के महत्व को समझना चाहिए। उन्होने कहा कि वनो एवं वृक्षो से शुद्ध वायु, जल, वन प्राणियो को प्रकत वास सहित अनेको लाभ प्राप्त होते है। मानव जीवन को सुखी व समृद्ध बनाने में असीमित योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये सामाज के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधो के लगातार कटान से जल वायु में परिवर्तन होता जा रहा है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन वर्षा में कमी आ रही है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिये वह न केवल कार्यालय परिसर और घरों में पर्याप्त पेड-पौधे लगायें बल्कि उनकी समुचित देखभाल भी करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मौल श्री, उपजिलाधिकारी सदर अंजली गंगवार ने पीपल, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी ने गुल मोहर, क्षेत्रीय वनाधिकारी हाथरस एस0 आर0 ओझा ने पाखड, क्षेत्रीय वनाधिकारी सादाबाद ने गुलमोहर, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार ने पिलखुन, ई0डी0एम0 मनोज उपाध्याय बरगद तथा अन्य उपस्थित कर्मचारियों ने नीम, बकैन, शीशम आदि का वृक्षा रोपड किया।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave