Visitors have accessed this post 387 times.
हाथरस : कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो तथा पेंशन, राशन, आयुष्मान भारत योजना, उद्योग आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारिओं को पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनायों का लाभ प्राप्त हो सकें।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, विशेष सर्विलान्स अभियानकी प्रगति, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के बनाने आदि के बारे में जानकारी ली। विद्युत की बकाया वसूली का प्रतिशत संतोषजनक ना होने पर ने एक्सईएन विद्युत को वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। विभागों के बकाया विद्युत बिलों को तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को खुले में घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को तत्काल पकड़वाने एवं गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही सहभागिता योजना में प्रगति संतोषजनक न होने पर आपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। वृक्षा रोपड हेतु सभी विभाग भूमि को चिन्हत करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष गढ्ढों का खुदान कराना सुनिश्चित करे। कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के आधार पर ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसा न करने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान की रिक्त दुकानों का आवंटन कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके अलावा अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट योजना, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, आदि की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। इसी प्रकार उन्होने एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, तथा अन्य सभी विभागो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पायी गयी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि एच0एन0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, एक्सीयन पी0डब्ल्यू0डी0, एक्सीयन जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप