Visitors have accessed this post 378 times.

हाथरस : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद बदलते परिदृश्य के बीच लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। साल 1972 में पहली बार 5 जून को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था, जिसके बाद हर साल इसी तारीख को यह खास दिन मनाया जाता है। नगर पालिका परिषद हाथरस के नये वोर्ड के गठन के पश्चात लगातार इस क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है । नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा मथुरा रोड पर रेलवे लाइन की वाउण्ड्री के सहारे ओढपुरा से लेकर पुलिस लाइन तक 03 वर्ष पूर्व वृक्ष लगाना शुरू किया गया। आज यह वृक्ष इस बात का प्रमाण है। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा इसी वर्ष अलीगढ़ रोड की दोनो पटरियों पर वृक्ष लगाये जा रहे है। आज के समय में वृक्षों की महत्त्वा के वारे में पता लग रहा है पूरा विश्व कोविड संक्रमण के कारण आॅक्सीजन को तरस रहा है। आज यह बात भली-भाॅति समझ में आ रही है कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि 03 वर्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष की शपथ लेने के पश्चात उनके द्वारा ’’सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाये हम’’ का अनुसरण करते हुये नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु वृहद अभियान शुरू किया गया सर्व प्रथम मथुरा-सिकन्द्रा राऊ रोड़ पर पेड़ लगवाये गये तथा फिर अलीगढ़ रोड़ पर वृक्षारोपण कराया गया। नगर के नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने के उददेश्य से सभी प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों को एक पेड़ देखभाल हेतु सौंपा गया। वर्तमान महामारी काल में हमें वृक्षों व उससे मिलने वाली आॅक्सीजन की महत्वता का पता लग रहा है भविष्य में शीघ्र ही नगर के सीवेज फार्म पर चारों ओर पीपल, बरगद व नीम के एक हजार वृक्ष लगायें जायेंगे जो अपने आप में एक आॅक्सीजन की फैक्ट्री होगी। जिन पेड़ों की उम्र भी लगभग दोसौ वर्ष होगी। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा पेड़ों की देख-भाल व उनके रख-रखाब हेतु पर्यावरण से जुड़ी संस्था नेचरवल्र्ड को यह कार्य सौपा गया यह संस्था भी दिन रात मेहनत कर पेड़ों को संरक्षित करने में जुड़ी हुयी है। अन्त में पालिका अध्यक्ष द्वारा समस्त जनता से भी अपील की गयी कि अपने घर के आगे एक पेड़ अवश्य लगावें तथा उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करें ताकि वह बडा होकर आपके परिवार को आॅक्सीजनरूपी जीवन दे सकें।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave