Visitors have accessed this post 1001 times.
सादाबाद (हाथरस) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण में बीच स्वास्थ्य विभाग के अलीगढ मंडल के ज्वाइंट निदेशक ने हाथरस जिले के सादाबाद के अस्पताल तथा कोविड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,
दरअसल यहां कोविड के 18 साल से 44 साल के लोगों के टीके लगाए जा रहे हैं, covid के टीका लगवाने के लिए साफ निर्देश दिए हैं, और कोरोनों से बचने के टीका लगवाने, और लोगों को जागरूक करे,
सादाबाद में कई जगह टीकाकारण किया जा रहा है, आने वाले दिनों में सादाबाद में जल्दी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जल्दी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, सादाबाद के गांव कुरसंडा में भी सीएससी मैं कुछ टेक्निकल समस्या आ रही है एचआर अभी अपॉइंटमेंट नहीं हुआ है, सीएचसी सादाबाद में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
इनपुट : रनजीत कुमार
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE