Visitors have accessed this post 1021 times.
आगरा के थाना बरहन के गाँव सराय जैराम में दो पक्षों में आपस में हुआ विवाद, सरकारी समर पम्प से पानी भरने के कारण हुई दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में पानी को लेकर जमकर चले लाठी डण्डे और ईंट पत्थर मारपीट में घायल तीन लोगों की हालत गम्भीर ,मौके पर पहुँची 100 डायल और बरहन थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा ।
इनपुट : बैबी कुशवाहा