Visitors have accessed this post 370 times.
हसायन कस्बा के मोहल्ला हरीपुर के माजरा नगला पार् में 2 वर्ष का बालक मछली पालन गड्ढे में डूब कर मौत हो गई जिसेके एक घंटे बाद परवारीजनों को काफी प्रयास के बाद बालक मिल सका। परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
हरीपुर (छीतीपुर) के मजरा नगला पार में एक परिवार अपने खेतों पर मकान बना कर काफी समय से रह रहा है। उन्हीं परिवारों के घरों के कुछ ही दूरी पर मछली पालन का गड्ढा खोदा हुआ था । जिसमें मछली पालन भी हो रहा था।देर शाम के बाद मोनू पुत्र गुड्डा सिंह का 2 वर्षीय बालक किसी तरह उस तरफ खेलते निकल गया। कुछ देर बाद बालक घर में ना दिखा तो परिवारीजनों ने बालक को इधर उधर देखा मगर कहीं नहीं मिला । किसी को आभास हुआ कि उक्त गड्ढे में बालक गिर तो नही गया कुछ व्यक्तियों द्वारा गड्ढे में जाकर कई बार बालक को खोजने का प्रयास किया। मगर सफलता नहीं मिली कुछ देर बाद दुबारा मछली पालन गड्ढे में कुछ अन्य युवक गए तब उन्हें उक्त 2 वर्षीय बालक विराट का सब पानी में मिला। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया
इनपुट : यतेन्द्र प्रताप
यह भी पढ़े : हाथों की कोहनी,गर्दन व घुटनों के काले पन को करे साफ, अपनाये यह टिप्स।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप