Visitors have accessed this post 798 times.
हाथरस : चन्दपा क्षेत्र के गांव घड़ी बनारसी में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के ही 2 लोगों में झगड़ा हो गया । इस झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे चंदपा पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला बांगला अस्पताल भेजा । दीपेंद्र पुत्र शोभरन ने बताया के मेरे ही परिवार के एक व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट की है । मैंने मारपीट की शिकायत थाना चन्दपा पुलिस से की है । वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : हाथों की कोहनी,गर्दन व घुटनों के काले पन को करे साफ, अपनाये यह टिप्स।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप