Visitors have accessed this post 611 times.

हाथरस : शासन द्वारा कोविड 19 महामारी के दौरान उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रतिदिन गरीब व पिछडे तबके के लोगों की सहायता एवं मदद हेतु दिन प्रतिदिन निर्देश दिये जा रहे हैं। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ही नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर में स्थापित कोविड 19 अस्पतालों में अपनी चिकित्सा करा रहे मरीजों व उनके तीमारदारों की सुविधा के दृष्टिगत कम्यूनिटी किचिन का शुभारम्भ किया गया। कम्यूनिटी किचिन बैन को आज पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा रवाना किया गया । इस क्मयूनिटी किचिन के माध्यम से प्रतिदिन 100 से 150 नागरिको को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप नगर में स्थित कोविड हाॅस्पीटल जैसे टी0बी0अस्पताल, बागला चिकित्सालय, प्रेम रघु अस्पताल, सरस्वती नर्सिंग होम, ए0बी0जी0 अस्पताल, मंे अपनी चिकित्सा करा रहे कोविड मरीजों व उनके तीमारदारों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन, नगर पालिका परिषद हाथरस की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा हैं। प्रतिदिन कम्यूनिटी किचिन बैन शाम को भोजन लेकर प्रत्येक अस्पताल में जाती है तथा वहाॅ पर कोविड मरीज व उनके तीमारदार को भोजन उपलब्ध कराती हैं। पालिका परिषद हाथरस की ओर से यह पहल शासन की नीति के अनुसार कोविड मरीजों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा के दृष्टिगत लाॅकडाॅउन के कारण प्रारम्भ की गयी हैं, यह प्रक्रिया निरंतर लाॅकडाॅउन तक चलती रहेगी। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि उनका प्रयास होगा कि लाॅकडाॅउन में नगर का कोई भी नागरिक भूखा न रहे, यदि किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह सीधा उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकता हैं। पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा बताया गया कि उपरोक्त योजना कोविड 19 मरीजों की शासन की उचित देखभाल व उपचार योजना के अंतर्गत प्रारम्भ की गयी हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ नजूल निरीक्षक येशूराज शर्मा, नजूल अमीन आशीष अस्थाना एवं अन्य निवासीगण मौजूद रहे।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : थायराइड को कम करने के लिए अपनाएं यह तरीके

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave