Visitors have accessed this post 926 times.
हाथरस : आगरा रोड गिजरौली स्थित एफसीआई के गोदाम में ट्रक बैक करते वक्त दूसरे ट्रक का चालक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव रद्दू निवासी राजवीर (40वर्ष)पुत्र कांती प्रसाद सरकारी खरीद केंद्र से ट्रक में गेंहू के बोरे लेकर गिजरौली स्थित एफसीआई के गोदाम आए थे। यहां पर वह अपने ट्रक के पहिए को ठीक कर रहे थे। इसी बीच दूसरा चालक अपने ट्रक को बैक करने लगा। जिसकी चपेट में आने से राजवीर की मौत हो गई। जिसके बाद गोदाम में काम करने वालों की मौके पर भीड़ लग गई। इस मामले की सूचना कोतवाली सदर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेता। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी आ गए।
इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट
हाथरस जिले की पल पल की अपडेट्स पाने के लिए अभी डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप : http://is.gd/ApbsnE