Visitors have accessed this post 374 times.
सासनी : कोरोना महामारी पर को खत्म करने के लिए सरकार ने कोरोना ऐंटी वैक्सीन को उतारा है। वहीं वेदाचार्य हवन यज्ञों के द्वारा कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। जिसे लेकर गांव नदौना में डा0 तारा सिंह आर्य के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को गांव नदौना में अलीगढ से आए आर्यवीर दल के शास्त्री प्रेमपाल सिंह तथा सभी ग्रामीणों एकजुट होकर विशाल यज्ञ में डा0 तारासिंह आर्य द्वारा काफी मात्रा में रोग नाशक एवं स्वास्थ्य वर्धक जड़ी बूटियों का मिश्रण द्वारा की गई हवन सामिग्री बनाकर आहूतियां दी गईं। डा. आर्य ने बताया कि सामग्री में अपामार्ग, अगर, तगर, चिरायता, सुगंध कोकिला, गंधक, लोहमन, हल्दी, गूगल, कपूर, नारियल, मेधासरंगी, हरण, जटामासी, जावित्री गिलोयस, मुनक्का, बच, आदि दुर्लभ जड़ी बूटियों द्वारा गई है जिसमे अपार रोग नाशक पुष्टि वर्धक शक्ति है। जो वातावरण मे फैले कोरोना के विषाणुओं को नाश करने की ़़क्षमता रखती है। इस से पूरा गांव ही नही बल्कि चालीस किलोमीटर तक का वातावरण शुद्ध हो सकता है। यज्ञ संपन्न कराने के लिए अलीगढ़ से आर्यवीर दल से आये शास्त्री श्री प्रेमपाल आर्य का आगमन हुआ। कार्यक्रम में पूरे गांव के साथ जितेंद्र कुमार आर्य, केदार नाथ,राहुल आर्य, हरेंद्र कुमार, जगदीश, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप, बीरेंद्र, ममता आर्य, शिखा आर्य, सुजाता आर्या, खुशी, काजल, आदि का विशेष सहयोग रहा।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप