Visitors have accessed this post 702 times.
सासनी : सोमवार को कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत दो युवको को मिलावटी देशी शराब बेचने वाले अवैध रूप से शराब तस्कर को 18-18 क्वार्टर देशी शराब अपमिश्रित एंव यूरिया अधजली मोमबत्ती सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना के अनुसार कस्वा इचार्ज एसआई विपिन यादव अपने हमराह श्यामवीर, योगेन्द्र कुमार के साथ गश्त पर थे। मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि दो युवक अवैध रूप से मिलावटी देशी शराब बिक्री के लिए 18-18 क्वार्टर लेकर जा रहा है। पुलिस ने रुदायन रोड पर स्थित ठेके के निकट से घेराबंदी कर उक्त दो युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने दोनो के पास से 18-18 क्वार्टर अवैध देशी शराब अपमिश्रित यूरिया, एक-एक थैली 500-500 ग्राम अधजली मोमबत्ती को बरामद किया है। पुलिस ने दोनो युवको के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम कुवंरपाल पुत्र बनवारी लाल निवासी मौहल्ला चावणवाला एंव राजा बाबू उर्फ राजा पुत्र वीरपाल निवासी रामनगर बताया है।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : कैसे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने समुद्र में पवन चक्कीया लगा खड़ी करी और उन से बिजली उत्पन्न की
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप