Visitors have accessed this post 1521 times.

सब टीवी पर आने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी के किरदार में नजर आने वाले कवि कुमार आजाद का सोमवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। डॉ. हाथी के नाम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कवि कुमार की उम्र अभी ज्यादा नहीं थी। कवि कुमार के यूं अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को तो झटका लगा ही है। वहीं, उनकी टीम मेंबर भी सदमे में हैं। शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली बबिता कृष्णण अय्यर, अंजली तारक मेहता, तिपेंद्र जेठालाल गादा आदि ने सोशल मीडिया पर कवि कुमार के यूं दुनिया को अचानक अलविदा कहने का शौक जताया है।

शो में दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी ने कहा कि, ‘मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। यह बेहद शॉकिंग खबर है। वह बहुत ही उम्दा इंसान थे। इस दौरान दिशा वकानी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कवि कुमार को याद करते हुए बताया कि उन्हें आलू बहुत पसंद थे। वो असल जिंदगी में भी वैसे ही थे जैसे ऑन स्क्रीन दिखते थे।’ वहीं सीरियल में अलग-अलग किरदार निभा रहे सभी साथियों ने डॉ. हाथी के साथ अपनी फोटो शेयर कर उनके जाना का अफसोस जताया है।

Input ayushi