Visitors have accessed this post 379 times.
हाथरस : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ऑक्सीजन की दिक्कत कम होने का नाम नही ले रही है। इसी के साथ हमारे मीडियाकर्मी इस आपदा में अपनी जान की परवाह किये विना कार्य कर रहे है । और इस महामारी में हमको खबर प्राप्त करा रहे है। उनके इसी परीक्षम को देखते हुए आज अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बागला हॉस्पिटल पर मीडियाकर्मियों को फेस शिल्ड व सेनेटाइजर वितरण किये। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने विशाल शर्मा ने उद्यमियों, व्यपारियो, सामाजिक संगठनों व सक्षम लोगो से ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने की अपील करते हुए कहा है कि आपदा के समय हम जितना एक दूसरे की यथा सम्भव मदद करे। यह आवश्यक नही है कि मदद के रूप में धनराशि दी जाए। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरल सीधे गले व फेफड़ो पर वार कर रहा है, व ऑक्सीजन लेवर की मात्रा में गिरावट आ रही है और ऑक्सीजन के अभाव में सक्रमित व्यक्ति की मुत्यु हो रही है। यदि सक्रमित व्यक्ति को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाये तो व्यक्ति को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि यदि की उद्यमी, व्यापारी, व अन्य सक्षम व्यक्ति के पास खाली व भरा ऑक्सीजन सिलेंडर घर व दुकान कारखानों में अनावश्यक रूप से रखे हुए है तो वह सक्रमित व्यक्ति के परिजनो को देकर मदद करे। जिससे व्यक्ति को मौत के मुह में जाने से बचाया जा सके।
इनपुट : व्यूरो हाथरस
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE