Visitors have accessed this post 516 times.
कोरोना महामारी के चलते जहां लोग ऑक्सीजन के लिए दरबदर भटक रहे थे और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मर भी रहे थे वही अब लोगों को ऑप्शन के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा क्योंकि अब ऑक्सीजन सिलिंडर जलेसर रोड, टेढ़ी बगिया पर शुक्रवार को नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। यहां खाली सिलिंडर ले जाइए। पांच मिनट में भरा सिलिंडर ले आइए। जिनके पास सिलिंडर नहीं हैं, उन्हें सिक्योरिटी जमा करने पर सिलिंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। वायु सेना, थल सेना की तकनीकी मदद और जिला प्रशासन के सहयोग से सात दिन में जलेसर रोड पर नया ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि यहां होम आइसोलेशन व नॉन कोविड मरीजों को उचित मूल्य पर डी-टाइप का बड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 1600 से 2000 सिलिंडर भरने की है, फिलहाल तीन दिन 1200 सिलिंडर रोज भरे जाएंगे। धीरे-धीरे प्लांट पूर्ण क्षमता पर चलने लगेगा। जरूरत के मुताबिक प्लांट में उत्पादन की क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है। डीएम ने कहा डी-टाइप सिलिंडर रीफिलिंग कीमत 1000 से 1200 रुपये होगी।यहां पहले नाइट्रोजन का रीफिलिंग प्लांट था। 50 सिलिंडर हवा से ऑक्सीजन बनाते थे, लेकिन आपदा के समय में हमने कुछ बड़ा करने की सोची। जिला प्रशासन से सहयोग मिला। 24 घंटे में सभी एनओसी मिल गई। बिजली कनेक्शन हो गया। इससे काम जल्दी हो गया। – विशाल अग्रवाल, संचालक, अग्रवाल गैस सर्विस वातावरण में मौजूद हवा से मशीनों द्वारा ऑक्सीजन बनाई जाएगी। इसके लिए इंटरकूलर कॉपर ट्यूब अहमदाबाद से मंगाई गई है। कंप्रेसर व अन्य मशीनों की मदद से ऑक्सीजन का उत्पादन किया जायेगा।लिक्विड ऑक्सीजन हम लगातार मंगाएंगे। इससे एसएन व कोविड अस्पताल टैंक को आपूर्ति करेंगे। इस प्लांट से 60 फीसदी सिलिंडर कोविड मरीजों के लिए जाएंगे। 40 फीसदी सिलिंडर लोगों को सप्लाई होंगे। एक प्लांट सिकंदरा में पहले से चल रहा है। इस खबर को सुनकर लोगों के मन में काफी राहत आई है।
यह भी पढ़े : घर बैठे बनाएं हेल्दी और टेस्टी बटर स्कॉच आइसक्रीम बड़ी ही आसानी से
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप