Visitors have accessed this post 342 times.
हाथरस : कोविड संक्रमण काल मे रक्त की कमी को देखते हुए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक, बागला अस्पताल में किया । राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रक्तदाता आगे नही आ रहे इस हिसाब से रक्त की कमी बनी रहेगी । आज के रक्तदान शिविर में 12 युनिट रक्त संग्रह हुआ राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने कहा कि शिविर की तैयारियां को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया रक्तदाताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया था लेकिन रक्तदाता आगे नहीं आ रहे है ऐसे परिस्थिति में आगे रक्त की आपूर्ति ना के बराबर हो पायेगी । जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया ने कहा कि बिना रक्तदाताओं के सहयोग के आगे व्यस्थायें जारी नहीं रह पायेगी । आज के शिविर मे कौशल किशोर गुप्ता, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, अमन बंसल, सुनीत आर्य,कमलकांत दोवराबाल,डा.हर्ष,शशांक गर्ग,मोहन लाल अग्रवाल,केशवलाल चुन्नीबाबू आदि का सहयोग रहा ।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप