Visitors have accessed this post 456 times.
सासनी : एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइट सासनी सामाजिक संस्था ने कोतवाली चौराहा सासनी एवम बस स्टैंड सासनी पर मास्क वितरण किया
दो गज दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन करते हुए सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय ने कहा कि जब तक आवश्यक न हो घर से न निकलें। हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे , 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर से बाहर न निकलें। बगैर मास्क के घर के बाहर बिल्कुल न निकलें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर अनावश्यक न जाएं।व्यापारीगण मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग जरूर करें एवम टीकाकरण कार्यक्रम मे सरकार का साथ दे अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं
सासनी महासचिव दीपक वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना_संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि लोगों में जागरूकता लाएं, जिससे नागरिक घर में रहे और हरदम मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को साफ भी करें। इसके लिए समग्र समाज और जागरूक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि मिलकर आगे आएं। विश्वव्यापी आपदा के संकट की इस घड़ी में समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। इसी भावना से कार्य करते हुए COVID19 पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इस मास्क वितरण मैं पूर्व महासचिव ध्रुव शर्मा,विधि सचिंव शशिकांत शर्मा,उपाध्यक्ष मोहन सिंह,लव वार्ष्णेय,आशुतोष पाठक, अर्चित गौतम,सुरेंद्र वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखे : अक्षय कुमार सॉन्ग तेरा हो जाऊं पार्ट 2 होने जा रहा है रिलीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp