Visitors have accessed this post 598 times.
सासनी : चुनाव ड्यूटी पर गए एक और शिक्षक की बीमारी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि सरदा नगला निवासी प्रमेंद्र कुमार गांव रुदायन में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे जो हाल ही में हुए स्तरीय चुनाव में मतदान कराने चुनाव ड्यूटी में सिकंदरा राऊ गए थे। जहां ड्यूटी के बाद घर लौटने पर दो दिन बाद उनकी तबीयत खराब हो गई । तेज बुखार शुगर का बढ़ना सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायत होने पर उपचार लिए परिजनों ने उन्हें चिकित्सकों को दिखाया चिकित्सकों ने उपचार के लिए उन्हें घर पर रहने की सलाह दी । और घर पर ही दबा का सिलसिला चलता रहा। जब उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई तो इसका इंतजाम भी घर पर ही किया गया आज दिनांक 25 अप्रैल दिन इतवार को दोपहर को मौत हो गई आनन-फानन में परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सासनी में हुई करीब आधा दर्जन मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे है वही लोग कोरोनावायरस के प्रति सजग नहीं है यदि यही सिलसिला चलता रहा तो शीघ्र ही सासनी की स्थिति चिंताजनक हो जाएगी।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : अक्षय कुमार सॉन्ग तेरा हो जाऊं पार्ट 2 होने जा रहा है रिलीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp