Visitors have accessed this post 602 times.
हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर के साथ विकास खंड सहपऊ में स्थित कोविड एल-2 फैसलिटी के तहत अधिग्रहित किए गये श्री राम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि वर्तमान में हॉस्पिटल में लगभग 100 बेड की क्षमता है, दो एंबुलेंस, 2 डॉक्टर, 01 निश्चेतक तथा 16 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई आवल खेड़ा जनपद आगरा से ली जा रही है। जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल के संचालक को बढ़ते मरीजों की संख्या के दृष्टिगत डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। मरीजों की संख्या के आधार पर 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए तथा सभी वार्डो में सेंट्रलाइज व्यवस्था से ऑक्सीजन की सप्लाई कराना सुनिश्चित करने तथा मरीजो की संख्या को देखते हुए एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 वार्ड में अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को किसी भी दशा में भर्ती न किया जाए। कोविड-19 फैसिलिटी में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को पूरी सेफ्टी के साथ ड्यूटी कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी0के0 अग्रवाल, एम0ओ0आई0सी हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : इस तरह से बनाकर खाएं मखाने मिलेंगे यह फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp