Visitors have accessed this post 351 times.

हाथरस : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08ः00 बजे से सोमवार की प्रातः 07ः00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम एप के माध्यम से बैठक की । जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा कफ्र्यू के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की दशा में उनके विरूद्ध उ0प्र0 महामारी अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कफ्र्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा कफ्र्यू के दौरान बृहद स्तर पर अभियान चलाकर सेनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा नगर पंचायतों को नियमित रूप से कोविड सेन्टर एवं संचालित एल-1/एल-2 अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद हाथरस में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08ः00 बजे से सोमवार की प्रातः 07ः00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तथा नगर पालिका को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुड़े हुए कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की जनपद में अनुमति नहीं होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता, सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फोंगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें एवं सेनेटाइजेशन व फोंगिंग आदि कार्य से सम्बन्धित आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएगें जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त नगरीय निकायों एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराएगें तथा अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध शासन द्वारा निर्धारित जुर्माने की कार्यवाही कराएगें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave