Visitors have accessed this post 682 times.
दोस्तो इस कोरोना महामारी के चलते लोगो का मास्क पहनना बहुत ही जरूरी हो गया है। ऐसे मे जरूरी मास्क का ठीक तरीके से इस्तमाल कैसे करे। और हमारे लिए कैसा मास्क है। जरूरी ।
मास्क पहनते वक्त आपको ध्यान मे रखना होगा कि ये आपकी स्किन टाइट ना हो बल्कि अच्छे से फिट हो ताकि ऊपर,नीचे या कहीं और से वायरस और बाकि चीजें आपके मुंह में ना जाए, अगर आप ढीला मास्क पहनते हैं तो इसका कोई फायदे नहीं है क्योंकि सारी चीजें आप अपने अंदर ले रहे हैं।
अगर आप मास्क पहन रहे हैं तो ऐसे में आप और नाक दोनों को अच्छे से ढकें।अगर ये अच्छे से ढके नहीं होंगेतो इससे नाक व मुंह में संक्रमण जाने का खतरा हो सकता है, इसलिए हमेशा अच्छे से मास्क पहनें।
मास्क पहनने के बाद रोजाना उसे अच्छे से धोए फिर इस्तेमाल करें ध्यान रखें अपना इस्तेमाल किया हुआ मास्क किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए ना दें
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी देखे : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp