Visitors have accessed this post 399 times.
हाथरस : अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के निर्देश पर हाथरस लोकसभा अध्यक्ष भूपेन्द्र उपाध्याय ने प्रशासन, प्रेसकर्मियो से अपील करते हुए कहा है कि इस कोविड-19 के इस दौर में अपना व अपनो का ध्यान रखे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये निर्देशो का पालन करे। आज वर्तमान में जहां शासन प्रशासन चुनाव में मस्त है, वही देश की सुरक्षा प्रत्येक जिला स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में समस्त प्रशासन को दी गई है। वही अपनी अपनी खबर के लिए प्रेसकर्मी जो जोखिम उठा रहे हैं। वो केवल सूचना मात्र नही है बल्कि जनता को चेताने के लिए है। जिससे कि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। कोविड-19 के इस दौर में प्रशासन और प्रेसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर बिना किसी भेदभाव के दिनरात जनसेवा में कार्यरत है। आज जिदंगी जरूरी है, चुनाव टाले जा सकते थे, पर सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव कराने में है।अखिल भारतीय युवा महासभा के हाथरस लोकसभा अध्यक्ष भूपेन्द्र उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि वो इस बात को समझे कि प्रशासन और प्रेस कर्मियों का भी परिवार है, कोई हर रोज इनका भी इंतजार करता है। चुनाव किसी के परिवार से बढ़ कर नही है चुनाव को आगे बड़ाकर पहले देश को इस महामारी से बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी देखे : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp