Visitors have accessed this post 477 times.
हाथरस : कोरोना हमें हरा व डरा नहीं सकता है हम रक्तदानियों का उत्साह कभी कम नहीं हो सकता हम भारत के जांबाज रक्तदानी है रक्त की कमी होने नहीं देंगे एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स आम जनमानस में जागरूकता लाकर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराकर लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य करती है । कोरोना संक्रमण काल की वजह से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी देखी जा रही है इसी रक्त की कमी को दूर करने के लिए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा 27 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ब्लड बैंक बागला जिला अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जारहा है । शिविर की जानकारी देते हुए एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना काल की वजह से रक्त की कमी ब्लड बैंकों में देखी जा रही है जिसके कारण जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जब जरूरतमंदों के फोन हमारे पास आते हैं तो हम ऑन कॉल डोनर रक्तदाताओं के माध्यम से रक्त की जरूरत को पूरा करा रहे हैं । एडीएचआर राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने बताया कि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने की जिम्मेदारियों का निर्वहन हम लोग पूरी निष्ठा और लगन से कर रहे हैं जनपद के रक्त रक्तदानियों के सहयोग से रक्त उपलब्ध हो जाता है कोरोना की वजह से रक्त की कमी महसूस की जा रही है ।जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल व जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया ने जनपद के रक्तवीरों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी रक्तदानियों के सहयोग के कारण जनपद में जरूरतमंदों को रक्त प्राप्त होता है आइए इस मुहिम को जारी रखते हुए 27 अप्रैल दिन मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने का पुनीत कार्य करें
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप