Visitors have accessed this post 423 times.
हाथरस : आज भारतीय जनता पार्टी हाथरस के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में संबिधान रचियता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिलाधय्क्ष ने कहा कि डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत के अमूल्य रत्नो में से एक है जो कि सदियों में जन्म लेते हैं। और समाज के बदलाव का रूप बनते हैं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने डॉ साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर इंसान खुद से ठान ले तो परिस्थितिया भी उसके मार्ग में बाधक नही बन सकती। सदर विधायक हरि शंकर माहौर ने बाबा साहब के विषय मे बताया कि वो न सिर्फ शोषित समाज की आवाज बने बल्कि समरसता के व्यापक उदाहरण भी थे। सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी युगपुरुष थे जिन्होंने संविधान के रूप में भारत को दुनिया का सबसे बड़ा गणराज्य बनने में मदद की और सबको समान अधिकार से जीने का हक़ दिलवाया।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री हरि शंकर राणा, भगवान दास माहौर, जिला महामंत्री हरि शंकर राणा, रमन माहौर, विवेक वार्ष्णेय, मूलचंद वार्ष्णेय, मोहन पण्डित, अमन जैन, सचिन वर्मा, रवि वार्ष्णेय, अजय कुमार, मुकेश कुमार आदि भाजपाई उपस्थित थे
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप