Visitors have accessed this post 385 times.

चैत्र नवरात्रि मंे मां के भक्तों की भावनाओं कोे ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ खडे होकर नगर में सफाई अभियान चलाया। जिसमें खास तौर पर मंदिरों के निकट सफाई कराई। जिससे भक्तों को गंदगी में होकर न गुजरना पडे।
सोमवार को चेयरमैन ने बताया कि मां क भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने नगर में सफाई कर्मचारियों को पूर्व में ही एक बैठक कर निर्देशित कर दिया था। साथ ही दूसरे दिन सफाई कर्मचारियों से सफाई कराकर नगर में चूना डलावाया गया। जिससे मच्छरों का भी प्रकोप कम हो सके। चेयरमैन ने बताया कि शहर में पानी, प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए टीम गठित की गयी है। कहीं भी परेशानी होने पर टीम वहां पहुचेगी और समस्या का समाधान करेगी। इस दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी श्री स्वदेश आर्य, श्री अमरदीप, नरेन्द्र रावत, दीपेश वर्मा, सुनील, मनोज, सदरुद्दीन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।\

INPUT – Avid Hussain

sasni new wave

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE